फतेहपुर, शमशाद खान । फतेहपुर से दवमई, विजयीपुर, बिन्दकी व कड़ा मार्ग पर चल रहे डग्गामार वाहनों के खिलाफ सोमवार को प्राइवेट बस एसोसिएशन के बैनर तले बस मालिकों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर डग्गामार वाहनों के खिलाफ उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की। जिससे बसों के संचालन में किसी प्रकार का कोई अवरोध उत्पन्न न हो।
प्राइवेट बस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी की अगुवई में बस मालिक कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर बताया कि फतेहपुर से देेवमई, विजयीपुर, बिन्दकी, कड़ा पर डग्गामारी अपनी चरम सीमा पार कर रही है। पूरे मार्ग पर सैकड़ों छोटे वाहन संचालित हैं। प्रतिदिन बसों के चालक/परिचालक कोे धमकी दे रहे हैं। जबरन यात्रियों के हाथ पकड़कर उतार लेते हैं। ज्यादातर छोटे वाहन के स्वामी
![]() |
डीएम को ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट में खड़े प्राइवेट बस मालिक। |
लोकल क्षेत्र के होते हैं। इसलिए लड़ने में अमादा रहते हैं। पूर्व में छह माह से कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण बसों का संचालन पूर्ण रूप से बाधित था। जिस कारण उक्त छोटे वाहन पूरी तरह से प्राइवेट बसों पर अधिकार जमा लिये हैं। जिससे वर्तमान में तमाम प्रकार की असुविधाओं का सामना यात्रियों व बस संचालकों को उठाना पड़ रहा है। बताया कि वैश्विक महामारी की वजह से ऐसे ही यात्री कम हो गये हैं। बसें खड़ी होने की कगार पर हैं। प्रतिदिन बस मालिकों को घाटा हो रहा है। डीजल का पैसा नहीं आ रहा है। अगर यही हाल रहा तो मालिक स्वयं अपनी बसें खड़ी कर समर्पित कर देंगे। कहा गया कि डग्गामारी रोकने के लिए थाने, चैकी, डायल 112, कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग व एआरटीओ द्वारा प्रतिदिन मार्गों पर एक बार सघन चेकिंग करने व चालान करते हुए मार्गों में पड़ने वाले थाने चांदपुर, जहानाबाद, जाफरगंज, अमौली चैकी, गाजीपुर, असोथर, कोतवाली बिन्दकी, मलवां, भदबा चैकी, हुसैनगंज व हथगाम थानाध्यक्ष द्वारा कार्रवाई किये जाने हेतु आदेशित किया जाना चाहिए। मांग किया कि डग्गामार वाहनों का संचालन तत्काल बंद कराया जाये। जिससे बसों का संचालन सही ढंग से हो सके। इस मौके पर जितेन्द्र वर्मा, रोहित कुमार, मो0 मोहसिन, सुरेन्द्र तिवारी, राजकुमार, अंकित सिंह, रजोल, विजय तिवारी, इसराइल, शुभम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment