बांदा, के एस दुबे । बहुजन नायक व बीएसपी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब के 14वें परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन सेवा संघ के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा कोविड-19 महामारी नियमों का पालन करते हुए नरैनी रोड स्थित मान्यवर कांशीराम जी स्मृति उपवन में स्थापित मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी। संगोष्ठी के माध्यम
![]() |
कांशीराम उपवन में श्रद्धांजलि देते बहुजन सेवा संघ पदाधिकारीगण |
से संघ के पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि बहुजन भी राजनीति कर सकते हैं और शासक बन सकते हैं और ऐसा हकीकत में कर दिखाने वाले कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन करते हैं। उनके बताए गए रास्ते पर संगठित रहने का संकल्प लेते हैं। इस मौके पर राकेश कुमार, अमित, राजेश कुमार, इंद्रविजय, विपनेश कुमार रानू, रिंकू लवकुश वर्मा, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment