शुक्रवार की शाम को चिल्ला कस्बे में हुई थी मारपीट
बांदा, के एस दुबे । मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दलित को बेरहमी से पीटकर घायल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। दोनो आरापियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रपट दर्ज करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
![]() |
दलित के साथ मारपीट में गिरफ्तार दोनो आरोपी |
शुक्रवार को शाम चिल्ला कस्बा निवासी जीतू पुत्र लल्लू वर्मा कुछ लोगों के साथ ताश खेल रहा था। ताश खेलने के दौरान उसका युवकों से विवाद हो गया। इस पर दो युवकों ने उसे लात-घूंसों और डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। घायल का आरोप है कि हमलावरों ने उसे चाकू भी मारी। घायल ने ने दो लोगों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी। पुलिस ने घायल की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जसपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया। चिल्ला थानाध्यक्ष वीर प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 147,148, 323, 504, 324, 308 आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया। घटना में शामिल दो आरोपियों समीर पुत्र सौखात तथा महबूब पुत्र प्रवीन को रविवार को कस्बे से ही गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश करने के बाद पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment