फतेहपुर, शमशाद खान । बिन्दकी नगर के वार्ड नं0 13 तहसील के पीछे भूतपूर्व फौजी द्वारा बनाये गये छज्जे व जंगला को अवैध बताते हुए दिव्यांगों द्वारा एसडीएम व कोतवाली प्रभारी से लगाई गयी फरियाद में कोई कार्रवाई न होने पर नाराज दिव्यांगों ने नहर कालोनी पर भूख हड़ताल शुरू करके न्याय दिलाये जाने की मांग की।
![]() |
नहर कालोनी में भूख हड़ताल पर बैठे दिव्यांग। |
अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण सहायता समिति के प्रबन्धक जितेन्द्र प्रसाद मिश्रा अष्टावक्र की अगुवई में दिव्यांग नहर कालोनी पहुंचे और भूख हड़ताल शुरू कर दी। प्रबन्धक ने बताया कि बिन्दकी नगर के वार्ड नं0 13 तहसील के पीछे राष्ट्रकवि पं0 सोहनलाल द्विवेदी पुस्तकालय के समीप अपना घर बनवाया है। घर के बगल में श्रीकांत पटेल, उनका छोटा भाइ्र नीलू पटेल, पूर्व फौजी कैलाश पटेल निवासीगण पहड़वापुर तीन मंजिला मकान को किराये पर उठाते हैं। दूसरी मंजिल पर छीटूलाल मौर्या ने दो जंगले बड़े व छज्जा का निर्माण करा लिया है जिससे दिक्कतें आ रही हैं। इस मामले को लेकर एसडीएम व कोतवाल से न्याय की गुहार लगायी गयी लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। इसलिए भूख हड़ताल शुरू की है। उन्होने जिलाधिकारी से मामले की उच्चाधिकारी से जांच कराकर छज्जा व जंगले हटवाये जाने की मांग की।
No comments:
Post a Comment