कौशाम्बी, सुरेन्द्र कुमार पाल - कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के कुबरी घाट पर शुक्रवार को गंगा स्नान करते समय पैर फिसल जाने से एक पालीटेक्निक अंतिम वर्ष का छात्र गहरे जल में डूब गया।इस घटना से घाट पर हड़कम्प मच गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची कड़ाधाम पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से छात्र की तलाश में जुट गई।इस घटना से छात्र के परिजनों में कोहराम मच गया है।
प्रयागराज जनपद के झलवा चौफटका निवासी उत्तम का २३ वर्षीय पुत्र अविरल पालीटेक्निक अंतिम वर्ष का छात्र था।पिछले दिनों वह फतेहपुर जनपद के खागा स्थित पालीटेक्निक स्कूल में परीक्षा देने आया था।परीक्षा की समाप्ति पर वह शुक्रवार को अपने करीब एक दर्जन मित्रों संग कड़ा के कुबरी घाट गंगा स्नान के लिए आया था।अविरल अपने मित्र सुभाष, चंदन आदि के साथ स्नान कर रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे जल में चला गया।अविरल को डूबता देख उसके मित्रों ने शोर मचाया तो घाट पर मौजूद लोग मदद को दौड़े लेकिन तब तक अविरल गहरे जल में डूब गया।घाट पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना कड़ाधाम पुलिस को दी।सूचना पाकर कड़ाधाम कोतवाल राकेश तिवारी तत्काल मयफोर्स के मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों व जाल डालकर डूबे छात्र की खोजबीन में जुट गए।खबर लिखे जाने तक छात्र का पता नही चल सका है।घटना से छात्र के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
No comments:
Post a Comment