बाँदा, के0 एस0 दुबे - उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की दीदियों को रिक्त सस्ते गल्ले की दुकानों का आवंटन कर दिया गया है। बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री ग्राम्य विकास एवं संसदीय कार्य, ग्राम्य विकास आनंद स्वरूप शुक्ल ने दीदियो को राशन दुकान आवंटन का प्रमाण पत्र वितरित किया। राज्य मंत्री ने कहा कि समूह की दिदिया जिन्हें सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन हुआ है वह समय से गरीब पात्रो को राशन वितरण करें। दुकान के लिए इलेक्ट्रॉनिक तराजू, दुकान खुलने का समय और पूर्ति विभाग के द्वारा निर्धारित डिस्प्ले बोर्ड और दुकान का नाम सहित गोदाम से राशन सामग्री लाने और दुकान में उसे रखने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। राज्य मंत्री ने कहा कि समूह की दीदियों को प्रदेश सरकार के द्वारा एक
अच्छा अवसर दिया गया है। इसे बखूबी निभाये। पात्रों को ही राशन सामग्री का वितरण करें, यदि उनके क्षेत्र में कोई ऐसा व्यक्ति है जो पात्र कि श्रेणी में नहीं है और कार्ड उसके पास है। उनकी सूची तैयार कर पूर्ति कार्यालय को अवगत करा दे जिससे पात्रों के राशन कार्ड बन सके और उन्हें राशन मिल सके। राज्य मंत्री ने कहा कि सस्ते गल्ले की दुकान चलाने में समूह की दीदी आपस में कोई मतभेद तैयार न करें न ही वितरण व्यवस्था को लेकर गांव से शिकायत आये। सस्ते दर की दुकान से जो आमदनी होगी उसे समूह की सभी दीदियों को मिलेगा।मंत्री जी ने कहा कि जनपद बाँदा पूरे उत्तर प्रदेश में अच्छा कार्य कर रहे हैं बाँदा में समूहो को आथिर्क रूप से मजबूत करने के कई कार्य जैसे अरहर दाल यूनिट, साबुन निर्माण, एलईडी बल्ब निर्माण, सिलाई ड्रेस, दलिया, आचार आदि बनाने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि समूहों को स्वरोजगार हेतु कई योजनाओं जोड़ा जा रहा है जिसमे बिजली बिल जमा करना,राशन दुकान, सिलाई कार्य आदि समूह सदस्य अपनी आजीविका के संसाधन बढ़ाये और प्रगति करे।
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बड़ोखर खुर्द ब्लाक सभागार में एक दिवसीय बीसी सखी दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम्य विकास राज्य मंत्री आनंद स्वरूप रहे। उन्होंने प्रशिक्षण में जाकर बैंक सखी दीदियों से मिले। वह ग्रामीण क्षेत्र में किस तरह से काम करती है उसके बारे जानकारी ली। 98 बैंक सखी अलग अलग क्षेत्र में काम कर रही है। दो नई चयनित बैंक सखी दीदियों को पास मशीन राज्य मंत्री ने अपने हाथ से दिया। बैंक सखी दीदी किस तरह से ग्रामीणों को पैसा निकालती है। दीदियों ने मशीन से पूरी प्रक्रिया के जरिये बताया। मंत्री जी ने दीदियों से बात की कहा कि वह माह में कितना कमा लेती है तो दीदियों ने बताया कि 7 से 25 हजार तक वह कमीसन के रूप में कमा लेती है। मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाओं में समूह की दीदियों को जोड़ा जा रहा है।उसे बखूबी निभाये।
किया। मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में एनआरएलएम को जो उपलब्धि हुई है उसके लिए डिप्टी कमिश्नर कृष्ण करुणा कर पांडेय की देन है।उन्होंने बेहतर काम अपनी टीम के साथ किया है। मंत्री जी ने फूल देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। सदर विधायक ने कहा कि फनीचर की व्यवस्था किसी न किसी मद से करेंगे। इस मौके सभी खंड विकास अधिकारी, कार्यलय सहायक अमित चौहान, अकाउंटेंट अभिसार जैन, डीआरपी हनीफ खान, अशोक राज आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment