फतेहपुर, शमशाद खान । महाराजा अग्रसेन महाराज की 5144 वीं जयन्ती के मौके पर सर्व वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने उनकी महाराजा अग्रसेन चैराहा पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर जहां माल्यार्पण किया वहीं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।
![]() |
महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सर्व वैश्य समाज के लोग। |
सर्व वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश गुप्ता ने पदाधिकारियों व समाज के अन्य लोगों के साथ मिलकर जेल रोड स्थित महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जयन्ती मनाई। वहीं वैश्य समाज के लोगों ने गोष्ठी आयोजित कर महाराजा अग्रसेन महाराज के जीवन-दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। गोष्ठी में समाज केे जिला उपाध्यक्ष बब्लू गुप्ता ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महाराजा अग्रसेन ने अपना जीवन सभी की सेवा में गुजार दिया था आज उनके बताये गये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। सभी उपस्थित लोगों ने उनके बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर सतेन्द्र गुप्ता, मनोज गांधी, शोल्डी गुप्ता, मनोज गुप्ता, लवकुश गुप्ता, अशोक गुप्ता, बद्री गुप्ता, आयूष गुप्ता, वीरेन्द्र गुप्ता, मोनू गुप्ता, टीटू गुप्ता, राम बाबू गुप्ता, अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment