दिन भर चला बधाईयो का दौर
फतेहपुर, शमशाद खान । पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री हरिकृष्ण शास्त्री के सुपुत्र एआईसीसी सदस्य रहे विभाकर शास्त्री को कांग्रेस कमेटी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। जैसे ही इसकी जानकारी पार्टीजनों के साथ-साथ समर्थकों को हुयी तो उनके बीच खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दिन भर बधाई देने वालों का सिलसिला जारी रहा।
![]() |
नवमनोनीत राष्ट्रीय महासचिव विभाकर शास्त्री। |
बताते चलें कि एआईसीसी सदस्य रहे विभाकर शास्त्री को राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के सलाहकार परिषद का अतिरिक्त सदस्य नामित किया गया है। जैसे ही यह जानकारी जिले के कांग्रेसियों के साथ-साथ समर्थकों को हुयी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दिन भर विभाकर शास्त्री को बधाई देने वालों का सिलसिला चला। कांग्रेसियों का कहना रहा कि विभाकर शास्त्री को पार्टी ने उनकी निष्ठा एवं ईमानदारी को देखते हुए इतने बड़े पद से नवाजा है। राष्ट्रीय महासचिव बनने पर जिले में कांग्रेस का रूतबा बढ़ा है। पार्टी में अब एक नई जान देखने को मिलेगी। बधाई देने वालांे मंे मोहम्मद आरिफ गुड्डा, अमरनाथ अनिल सिंह, ऊषा मौर्या, महेश द्विवेदी, राजकुमार मौर्य, राजेंद्र लोधी राजू, ओम प्रकाश गिहार, अमित मिश्रा नीटू, कैलाश द्विवेदी, विनोद द्विवेदी, कलीम उल्ला, शेख एजाज अहमद, विनोद द्विवेदी, रमेश गांधी, प्रकाश पांडेय, चैधरी अमजदयार, अनवारुल हक, चैधरी मोईन राईन, आनंद सिंह गौतम, पंडित राम नरेश महाराज, मनोज श्रीवास्तव, हनीफ बरेठी, आदित्य श्रीवास्तव, रज्जू अवस्थी आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment