जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
बांदा, के एस दुबे । जिला पंचायत सदस्य पर लगाए गए दुष्कर्म के आरोप का जवाब देते हुए एक सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीणों ने शनिवार को जिलाधिकारी और एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। दोनो ही अधिकारियों को ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने बताया है कि जमीनी विवाद के चलते षड्यंत्र रचकर व पुलिस अधिकारियों को गुमराह करते हुए दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया है, ताकि उनकी राजनैतिक छवि भी धूमिल हो जाए।
![]() |
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते सैकड़ों ग्रामीण |
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में ग्राम पंचायत मुरवल व मरका के ग्रामीणों ने बताया कि रामबाबू निषाद दो बार ग्राम प्रधान रहे और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं। एक बार रामबाबू की पत्नी गीता देवी ग्राम मुरवल की प्रधान रहीं हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आरोप लगाने वाली महिला बहुत ही चालाक व फरेबी है। महिला ने पति बाबू सिंह पर अपनी बेटियों के साथ दुष्कर्म करने व दूसरी लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया था। महिला ने रामबाबू निषाद पुत्र रामचरन निषाद के खिलाफ पहले एक रिपेार्ट थाना केातवाली नगर में दर्ज कराई थी। ग्रामीणों ने कहा कि राजनैतिक छवि धूमिल करने और बदनाम करने के इरादे से जिला पंचायत सदस्य पर दुष्कर्म का इल्जाम लगाया गया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि निर्दोष व्यक्ति को फर्जी फंसाया जा रहा है। इस मामले की जांच करते हुए कुचक्र रचने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर प्रमोद कुमार, रमेश कुमार, मुन्ना, रामू गुप्ता, राजाभइया, छितानी वर्मा, जगरूप, श्याम, रामबहोरी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment