बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने क्राप कटिंग कराकर धान की फसल के उत्पादन का आंकलन किया। उन्होंने कहा कि क्राप कटिंग का आंकड़ा किसानों के लिए काफी फायदेमंद रहता है। इन्हीं आंकड़ों के जरिए किसानों को बीमा कंपनियां क्षतिपूर्ति प्रदान करती हैं।
![]() |
जौरही गांव में क्राप कटिंग के दौरान मौजूद जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह |
सदर तहसील क्षेत्र के जौरही गांव में गुरुवार को डीएम ने क्राप कटिंग कराने के बाद धान की फसल उत्पादन का आंकलन किया। डीएम ने अपनी देखरेख में 0ण्878 हेक्टेयर क्षेत्रफल वाले खेत में त्रिभुजाकार प्लाट बनवाया। इसका क्षेत्रफल 43ण्3 वर्ग मीटर रहा। त्रिभुजाकार प्लाट में 13ण्830 किलोग्राम फसल धान की उपज प्राप्त हुई। क्राप कटिंग के बाद 31ण्93 क्ंिवटल प्रति हेक्टेयर धान की फसल का उत्पादन पाया गया। धान का उत्पादन ठीक होने पर डीएम ने संतोष जताया। कहा कि क्राप कटिंग का आंकड़ा किसानों के लिए मुफीद रहता है। फसलों की उत्पादकता से राष्ट्रीय खाद्य नीति व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्रॉप कटिंग आंकड़ों का अत्यधिक महत्व है। इस मौके पर तहसीलदार सदर अवधेश निगमए अपर सांख्यिकी अधिकारी राजेश तिवारीए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी जिला समन्वयक अजीत शर्माए फसल बीमा क्रॉप कटिंग जिला समन्वयक अली रजा सहित राजस्व टीम एवं किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment