हमीरपुर, महेश अवस्थी । मिशन शक्ति कार्यक्रम में बेसिक स्काउट एवं गाइड के द्वारा अकबर अली जिला सचिव स्काउट के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पंडाल एवं धार्मिक स्थलों पर बच्चियों द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये। बच्चियों ने ग्राम में धार्मिक कार्यक्रमों व स्थानों में दर्शन हेतु उपस्थित बालिकाओं महिलाओं एवं जन समुदाय को महिला हेल्पलाइन नंबर एवं बाल अधिकार के साथी महिलाओं के तमाम समस्याओं सरकार द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। बालिकाओं ने ग्राम स्तर पर रैली भी निकाली तथा महिला हेल्पलाइन तथा पुलिस सहायता के सभी नंबरों का दीवार पर अंकन भी किया। हर बच्ची ने स्काउट गाइड के माध्यम से शपथ ली कि घर घर जागरूकता फैलाएंगे और और नारी सशक्तिकरण को सफल बनाएंगे।प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा 180 दिन का, शरद नवरात्रि से जो नारी सशक्तिकरण का अभियान चलाया जा रहा है। निश्चित ही इस देश की नारी सशक्त होगी , वह देश का विकास करेगी, आज की नारी समाज के साथ
कंधे से कंधा मिलाकर सहयोगी बन रही है ।जिसका उदाहरण नारियों का शिक्षिका के ही पुलिस, मिलिट्री एवं वायुयान के पायलट के रूप में आकाश तक पहुंच बनाकर अपनी योग्यता सिद्ध की है।बच्चियों को मार्शल आर्ट के टिप्स भी दिए गए। अकबर अली जिला सचिव स्काउट , सतीश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपाध्यक्ष स्काउट तथा श्याम सरोज वर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं मुख्य आयुक्त स्काउट ने भी वर्चुअल माध्यम से बच्चियों को आशीर्वाद एवं हिम्मत प्रदान की है। उन्होंने संदेश दिया कि कोरोना इस संक्रमण से बचाव के साथ ही नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बच्चियां बधाई के पात्र हैं। जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं का अमल तथा मास्क पहने का निर्देश दिया ।
No comments:
Post a Comment