समय सीमा सुनिश्चित करना भी बहुत ही आवश्यक
त्योहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने बैठक में दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में त्योहारों के मद्देनजर उमड़ने वाले जनसमूह से कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने और तमाम व्यवस्थाओं को अंजाम देने के निर्देश दिए गए हैं। जगह-जगह प्रतिमा स्थापना, धार्मिक पूजा का आयोजन होना है, इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
![]() |
बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह |
आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पीस कमेटी की बैठक, दुर्गा पूजा, दशहरा, बारावफात, दीपावली, छठ पूजा, कार्तिक पूर्णिमा एवं क्रिसमस आदि का समय आने वाला है, जिसमें जगह-जगह प्रतिमा स्थापना धार्मिक पूजा, मेला, जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैली, जुलूस, विसर्जन जैसी गतिविधियां संचालित होती हैं जिनमें से क्षेत्र विशेष में भारी जनसमूह के जुटने की संभावना रहती है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि आयोजनों के लिए स्थल पहले से ही चिन्हित कर उनकी समय सीमा सुनिश्चित कर ली जाए। साइट प्लान तैयार कर लिया जाए, जिससे शारीरिक दूरी बनाए रखने थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन के मानक के पालन में सुविधा होगी और फर्श पर शारीरिक दूरी के लिए व्रत (गोला) चिन्हाकन सुनिश्चित किया जाए। प्रवेश द्वार पर ही हैण्ड सैनिटाइजेशन तथा थर्मल स्कैनिंग की प्राथमिकता आवश्यक होगी और प्रोग्राम में 200 व्यक्तियों से अधिक की गैदरिंग नहीं होगी यह शासन के निर्देश हैं। दर्शकों को फेस मास्क का उपयोग तथा कार्यक्रम स्थल के अंदर एवं बाहरी दूरी के मानक का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। विशेष बात यह है कि क्लोज सर्किट कैमरा सीसीटीवी भी लगवाने का विचार कर लिया जाए।
जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि कंटेनमेंट जोन जनपद में 28 है जिनमें किसी भी त्योहार विषयक गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी कंटेनमेंट जोन से किसी भी आयोजक कर्मचारी अथवा विजिटर्स को आयोजन में आने की अनुमति भी नहीं होगी। इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है और कार्यक्रम आयोजक अपने स्टाफ के लिए आवश्यकता अनुसार सुरक्षात्मक संसाधन फेस कवर, मास्क, हैंड सैनिटाइजर, साबुन, सोडियम हाइपोक्लोराइट आदि की पर्याप्त व्यवस्था कर ले और थर्मल स्कैनिंग शारीरिक दूरी तथा मास्क सुनिश्चित करने के लिए वालंटियर की तैनाती की जाए, जिससे बिना मास्क लगाये व्यक्ति कार्यक्रम में प्रवेश न कर सके। कोविड-19 से बचाव के लिए कार्यक्रम स्थल पर संबंधित पोस्टर, बैनर, लगाए जाएं और यथासंभव आडियोवीजुअल के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए। जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि जान है तो जहान है इसीलिए हम सभी को सावधानी बरतनी होगी। इस कमेटी बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा एवं अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व समस्त उप जिला अधिकारी एवं केंद्रीय समिति के पदाधिकारी गण राजकुमार शिवहरे संरक्षक केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति संतोष गुप्ता व्यापार मंडल के सदस्य अमित सेठ भोलू मनोज जैन सहित सभी धर्मों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment