हमीरपुर, महेश अवस्थी । ग्राम पंचायत इटालिया बाजा विकासखंड गोहांड तहसील सरीला की उचित दर विक्रेता श्रीमती सत्यवती द्वारा माह सितंबर में वितरित होने वाले निःशुल्क खाद्यान्न व चना वितरण में अनियमितता करने पर जिलाधिकारी की अनुमति के बाद थाना जरिया में आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 के अंतर्गत मुकदमा अमित त्रिवेदी
पूर्ति निरीक्षक ने दर्ज कराया । जिला पूर्ति अधिकारी राम जतन यादव ने बताया कि विक्रेता की शिकायत होने पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक की टीम बनाकर जांच कराई गई। रिपोर्ट के अनुसार विक्रेता द्वारा सितंबर में निशुल्क वितरण होने वाले , जिसमें प्रति कार्ड 2 किलो चना वितरित होना था। परंतु कुछ कार्ड धारकों को 1 किलो और कुछ को चना का वितरण नहीं किया गया।इसके अतिरिक्त 4 विक्रेताओ के 11000 रुपया की प्रतिभूति धनराशि जब्त की गई ।
No comments:
Post a Comment