एक सिरफिरे ने रविवार को एडीजी को फोन कर सेंट्रल स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। पुलिस सक्रिय हुई तभी उसने परिवहन विभाग और पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर झकरकटी बस अड्डे, एक निजी अस्पताल व स्वीट हाउस में बम होने की सूचना दे दी।
कानपुर कार्यालय संवाददाता:- पुलिस, सर्विलांस समेत अन्य टीमें कई घंटे चकरघिन्नी बनी रहीं। देर शाम युवक को बाबूपुरवा से पकड़ा गया। पूछताछ में बताया कि उसकी महिला मित्र उसको छोड़कर चली गई है। तनाव में आकर उसने ऐसी हरकत की। पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है।
डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि एडीजी दफ्तर में कॉल कर युवक ने बताया कि कुछ ही देर में सेंट्रल स्टेशन बम से उड़ने वाला है। पुलिस ने स्टेशन पर तलाशी शुरू की। इसी बीच उसने दोबारा धमकी भरा फोन कर दिया। खोजबीन में लगी सर्विलांस टीम ने बाबूपुरवा बगाही निवासी अरशद अली खान उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर फोन भी बरामद कर लिया।
अरशद ने बताया कि किदवई नगर निवासी एक युवती से उसकी दोस्ती है। लेकिन वह किसी और के साथ चली गई है। मानसिक तनाव में आकर उसने फोन कर दिया। रेलबाजार और बाबूपुरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment