कानपुर में बर्रा थाना क्षेत्र के सचान चौराहा स्थित एक होटल में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं युवती को होटल ले जाने वाली उरई में तैनात दरोगा की बेटी को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आमजा भारत कार्यालय संवाददाता:- घटना के दो दिन बाद फोरेंसिक टीम ने होटल के कमरों से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। इसके अलावा पीड़िता ने तहरीर में कुकर्म की भी बात कही थी, लेकिन पुलिस ने सिर्फ दुष्कर्म में रिपोर्ट दर्ज की है।
कल्याणपुर निवासी युवती दिल्ली के हेल्थ केयर सेंटर में नर्स थी। लॉकडाउन के बाद से वह घर में थी। मंगलवार को मोहल्ले में रहने वाली दरोगा की बेटी उसे भाई की बर्थडे पार्टी के बहाने सचान चौराहा स्थित होटल लाई थी।
यहां कल्याणपुर के केशवपुरम निवासी अभिषेक दुबे और नौबस्ता के केशव नगर निवासी आशीष ने बीयर में नशीला पदार्थ मिलाकर नर्स के साथ दुष्कर्म किया था। नर्स ने बुधवार को सहेली और दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी थी।
पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ तो रिपोर्ट दर्ज कर ली, लेकिन दरोगा की बेटी पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। थाना प्रभारी हरमीत सिंह का कहना है कि पीड़िता के कलमबंद बयान के बाद दरोगा की बेटी की भूमिका तय होगी। दोनों आरोपियों को जेल भेजकर उन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी है।
आरोपियों ने बुक कराए थे दो कमरे
पुलिस ने बताया कि होटल के जिस रजिस्टर में इंट्री की जाती है, उसे कब्जे में लिया गया है। होटल में लगे कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने दुष्कर्म की साजिश पहले ही रच ली थी। इस वजह से दो कमरे (303 और 304) बुक कराए थे। पुलिस ने युवती के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही।
No comments:
Post a Comment