शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन के लिए एके कॉलेज, शिकोहाबाद में " मिशन शक्ति अभियान " के अंतर्गत आज बुधवार को छात्राओं को आत्म सुरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया । प्राचार्य डॉक्टर यूसी यादव ने सभी छात्राओं को संबोधित किया एवं आत्मरक्षा की प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षकों का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है । सरकार की मंशा के अनुरूप छात्राओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए हैं । आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दे रहे शारीरिक शिक्षा के प्रभारी डॉक्टर
जगदीश यादव ने बताया की छात्राओं की सुरक्षा सम्मान व स्वावलंबन के संदर्भ में प्रशिक्षण की योजना प्रदेश सरकार द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम है । इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉ अनिल यादव, सफी मोहम्मद, विजय शंकर सिंह, अनिल कुमार उपस्थित रहे । इस दौरान छात्राओं को बालिका सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कोविड-19 के संबंध में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के पोषण की भूमिका तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की योजनाएं एवं उनकी भूमिकाओं के विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ जसवंत सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment