बांदा, के एस दुबे । राजा देवी पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के प्राचार्य ने बताया कि कालेज के कर्मठ एवं उर्जावान शिक्षक शिक्षा संकाय के प्राध्यापक डा. सत्यम मिश्रा का चयन उच्चतर शिक्षा आयोग प्रयागराज द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षाशास्त्र पद पर हो गया है। उनके चयन से महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है।
![]() |
डा. सत्यम |
मालुम हो कि दो माह पूर्व डा. मिश्र का चयन बिहार लोक सेवा आयोग पटरा के द्वारा प्रशिक्षण महाविद्यालयों में व्याख्याता पद पर हुआ था। राजा देवी डिग्री कालेज के बीएड, एमएड व डीएलएड की प्रगति पर डा. मिश्र का सहयोग अविस्मरणीय है। महाविद्यलय के प्रबंधक डा. प्रमोद कुमार शिवहरे व डा. अंजू गुप्ता प्राचार्या रामसेवक शिवहरे डिग्री कालेज पचनेही, प्राचार्य शैलेन्द्र सिंह, कुलदीप यादव, अफसर अली, सफूरा खान, शिक्षक शिक्षा संकाय के वरिष्ठ प्राध्यापक सतीश सिंह, नीतू सिंह, निधी अग्रवाल, तृप्ती राजपूत, श्रवण कुमार, लवलेश विश्वकर्मा, सुनील द्विवेदी व अन्य प्राध्यापकों सहित लिपिक मोहित कुमार ने बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments:
Post a Comment