विरोध में सफाई कर्मियों ने की नारेबाजी
मामला नगर पंचायत कदौरा का
कदौरा (जालौन), अजय मिश्रा । नगर पंचायत में ठेके पर तैनात सफाई कर्मियों में 13 सफाई कर्मी की सेवा समाप्त करने पर अन्य सफाई कर्मियों ने काम करने से मना करते हुए नगर पंचायत परिसर में प्रदर्शन किया सफाई नायको को समझाने बुझाने के बावजूद वो लोग नही माने उनकी मांग थी कि जब तक निकाले गए सफाई कर्मियों की बहाली नहीं होती तब तक वो कार्य नही करेंगे।
![]() |
सफाई कर्मियों को हटाने के विरोध में नारेबाजी करते कर्मचारी। |
गौरतलब है कि शासन द्वारा राज्य वित्त के तहत मिलने वाली धनराशि से नगर पंचायत कर्मियों का वेतन दिया जाता विगत कई माह से राज्य वित्त में कटौती होने से कर्मियों के वेतन भुगतान में संकट आ गया था नगर पंचायत में स्थाई सफाई कर्मी 8 संविदा 21 व ठेके पर 35 कर्मियों को सफाई व्यवस्था के लिए लगाया गया है। सोमबार को ठेकेदार द्वारा 13 सफाई कर्मियों की सेवा समाप्त करते की जानकारी अन्य सफाई कर्मियों को हुई तो वो नगर पंचायत कार्यालय में एकत्र हुए और प्रदर्शन करते हुए बर्खास्त कर्मियों को बहाल करने की मांग करने लगे सफाई नायक इरफान सहित अन्य कर्मियों ने काफी समझने बुझाने की कोशिश की लेकिन कोई सफाई कर्मी काम पर नही लौटा और हड़ताल पर चले गए इससे नगर की सफाई व्यस्था ध्वस्त हो गई है। इस सम्बंध में नगर पंचायत ईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वेतन न आने के कारण ठेकेदार ने 13 कर्मियों को हटा दिया है ये जिम्मेदारी ठेकेदार की है बाकी सफाईकर्मी अगर हड़ताल पर जा रहे है तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी
No comments:
Post a Comment