कोंच कोतवाली में 4, थाना कैलिया में 7, नदीगांव में 3 शिकायतें आयीं
शिकायतो का निस्तारण जल्द होःएसडीएम
कोंच (जालौन), अजय मिश्रा । शनिवार को कोंच कोतवाली में क्राइम इंस्पेक्टर उदयभान गौतम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस एवं राजस्व विभाग से सम्बंधित कुल 4 शिकायतें दर्ज करायीं गयीं।जिनमें से 2 शिकायतें मौके पर ही निस्तारित कर दी गयीं।थाना कैलिया में एसडीएम अशोक कुमार की अध्यक्षता व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, नायब संजय कुमार की उपस्थिति में आयोजित सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस में 7 शिकायतें दर्ज करायीं गयीं जिनमें से 2 शिकायतें मौके पर निस्तारित कर दी गयीं जबकि शेष अन्य शिकायतें निस्तारण हेतु एसडीएम ने पुलिस व राजस्व कर्मियों की टीम गठित कर निर्धारित समय सीमा के अन्दर उक्त शिकायतें निस्तारित करने के निर्देश दिये। थाना नदीगांव में थानाध्यक्ष रूपकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस में 3 शिकायतें दर्ज करायीं गयीं जिनमें से 1 शिकायत मौके पर निस्तारित कर दी गई।
थाना दिवस में समस्यायें सुनते पुलिस अधिकारी।
कोंच तहसील पराली जलाने पर होगी कार्यवाही-एसडीएम
कोंच, अजय मिश्रा । थाना कैलिया में शनिवार को एसडीएम अशोक कुमार की अध्यक्षता व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, नायब संजय कुमार,थानाध्यक्ष सुनील सिंह की उपस्थिति में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान सहित किसानों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें एसडीएम ने कहा की खेतों में कृषि उपज की पराली जलाये जाने हेतु शासन के निर्देश पर रोक लगाई गई है और अगर कोई भी किसान पराली जलाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
No comments:
Post a Comment