अधीक्षण अभियन्ता को ज्ञापन सौंप निस्तारण करने की उठायी मांग
फतेहपुर, शमशाद खान । कम्पनी द्वारा विद्युत संविदा मीटर रीडरों को दो माह से वेतन न दिये जाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर सोमवार को संविदा मीटर रीडरों ने श्रम विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए अधीक्षण अभियन्ता विद्युत व श्रम विभाग में ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों का निस्तारण कराये जाने की आवाज उठायी।
एन0 साफ्ट इंडिया सर्विस प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर कम्पनी द्वारा कार्यरत विद्युत संविदा मीटर रीडर समस्याओं कोे लेकर श्रम विभाग कार्यालय पहुंचे। जहां प्रदर्शन करते हुए बताया कि कम्पनी द्वारा मीटर रीडर श्रमिकों को अगस्त व सितम्बर माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। कम्पनी द्वारा विद्युत मीटर रीडरों को 1500 उपभोक्ता के बिल बनाने के उपरान्त मात्र 6500 रूपये वेतन भुगतान किया जाता है जो कि न्यूनतम वेतन से कम
![]() |
श्रमिक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते संविदा मीटर रीडर। |
है। जबकि कम्पनी केे अनुबंध में स्पष्ट है कि विद्युत मीटर रीडरों द्वारा 1500 का लक्ष्य पूरा करने के बाद न्यूनतम वेतन भुगतान किया जायेगा। बताया कि सभी श्रमिकों को ज्वाइनिंग लेटर, ईपीएफ व ईएसआई कार्ड भी उपलब्ध नहीं कराये गये। मीटर रीडर श्रमिकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। श्रमिकों ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत व श्रम विभाग कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि श्रमिकों का वेतन प्रत्येक माह सात तारीख को भुगतान सुनिश्चित किया जाये। जिससे श्रमिकों को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े। श्रमिकों को न्यूनतम वेतन मजदूरी अधिनियम 1948 के अन्तर्गत न्यूनतम वेतन का भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाये। ज्वाइनिंग लेटर, ईपीएफ व ईएसआई कार्ड उपलब्ध कराया जाये। मीटर रीडर श्रमिकों को सक्षम अधिकारी हस्ताक्षरित पहचान पत्र, मोबाइल व प्रिन्टर कम्पनी द्वारा दिलाये जायें। अन्यथा की स्थिति में हड़ताल अथवा धरना के लिए बाध्य हो जायेंगे। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस मौक पर सुशील कुमार, शाहनवाज आलम, पंकज कुमार, अश्वनी कुमार, अजीम अहमद, पंकज, प्रभात कुमार, विमल कुमार, सुमित कुमार, राजेन्द्र कुमार, लवकुश, सौरभ कुमार मौर्या, राजेश कुमार, अनूप कुमार, अनिल, सौरभ कुमार, राजेश कुमार, अनूप कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment