कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शुरू हुई रामलीला
तिंदवारी, के एस दुबे । दुर्गा महोत्सव के उपलक्ष में 1939 में संस्थापित कस्बे की पुरातन, पारंपरिक, सांस्कृतिक धरोहर श्री रामलीला का शुभारंभ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए गणेश पूजन, मुकुट पूजन के साथ किया गया।
![]() |
रामलीला मंचन के दौरान मुकुट पूजा करते हुए कलाकार |
कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन करते हुए नवरात्रि के प्रथम दिन शनिवार को कस्बे के रामलीला मैदान में उत्तर भारत के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा संचालित रामलीला का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कमेटी प्रबंधक आनंद स्वरूप द्विवेदी द्वारा मुकुट पूजन, गणेश पूजन तथा रामायण पूजन के साथ किया गया। यहां उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा रामजन्म की लीला का सुंदर मंचन किया गया। व्यास के रूप में राजेश कुमार पचनेही, तबला वादक अंकित पांडे पैलानी तथा पैड की संगत में विनीत कुमार बबेरू ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य कार लखनलाल अतर्रा तथा पूजा रानी ने समा बांधी। वहीं कामेडी कलाकार ललित बांदा द्वारा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराया गया। राम जन्म की लीला मंचन के दौरान राम के अभिनय में देवेंद्र कुमार तथा राजा दशरथ की भूमिका में पप्पू गंज ने सभी को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष अनिल लखेरा, कोषाध्यक्ष नमन गुप्ता सहित दीपू सोनी, रमाकांत यादव, श्यामू गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, राजा गुप्ता पप्पू ,अखिलेश गुप्ता आदि कमेटी के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment