हमीरपुर, महेश अवस्थी । जिला अस्पताल हमीरपुर के नेत्र विभाग में 21वा विश्वदृष्टि दिवस मनाया गया। जिसमें 71 मरीजो की जांच डा सुरेश कुमार सिंह नेत्र चिकित्सक व डा सी पी गुप्ता नेत्र सर्जन द्वारा किया गया । मरीजो को आखो की रोशनी को कैसे सुरक्षित रखना है ,और यदि रोशनी कम हो जाती है, तो कैसे बढ़ाना है । यह सब मरीजो को समझाया गया कि दिन में कम से कम तीन - चार बार साफ पानी से आंख को धोना चाहिए। हरी सब्जियां खाना चाहिए , यदि आँख में कुछ पड़ जाये तो रगड़ना नही चाहिए ।और यदि रोशनी कम हो रही है, तो तुरंत आँख के डॉक्टर से
सम्पर्क करें , जांच कराए और रोशनी बचाने के लिये आये लोगो को जागरूक किया ।उन्होंने लोगो को बताया कि धूप में या बाहर निकले तो काले चश्मे का प्रयोग करे ।डॉ सी पी गुप्ता नेत्र सर्जन , डा शिव गोपाल नेत्र परीक्षण अधिकारी ने कहा कि आंख अमूल्य निधि है ,इनकी रक्षा कर आप प्रकृति की सुंदरता को निहार सकते है ।इस अमूल्य धरोहर की रक्षा करना आपका पुनीत कर्तव्य है । परीक्षण कर लोगो को आवश्यक दवा भी दी गयी ।
No comments:
Post a Comment