बिक्री ना होने से रोजीरोटी को समस्या हुई पैदा
शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । दुर्गा पूजा में मूर्तियों के सार्बजनिक स्थान पर रखने की रोक से मूर्तिकारो के सामने पैदा रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है । कोरौना की मार से बेहाल मूर्ति निर्माता के सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो चुकी है। क्योंकि परिवार का भरण पोषण मूर्ति विक्री से होता था । फ़िरोज़ाबाद जिले में आजकल कोरौना की मार से प्रत्येक व्यक्ति परेशान है । इस महामारी ने विश्व की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर दिया । शनिवार 17 अक्टूबर से दुर्गा पूजा चालू हो रही है । जगह जगह स्थापित होने बाली दुर्गा प्रतिमाओं की सरकार ने गाइडलाइन जारी कर सार्बजनिक स्थानों पर रोक ने मुर्ति बाजार में विक्री पर बेरौनक कर दिया । मूर्ति कारीगर
परेशान है । इन्हीं दुर्गा मूर्तियों की विक्री से रोजी रोटी चलती थी, बच्चों की पढ़ाई और दवाई का खर्चा भी इन मूर्ति की बिक्री से होता था । लेकिन बर्तमान में विक्री न होना कारीगरों को चिंता औऱ परेशानी का कारण बन गया है । बस एक ही चिंता सता रही है कि आखिर परिवार का पालन पोषण कैसे होगा ?
मूर्ति बनाने वाली महिला काजल का कहना था कि कोरोना की वजह से काफी मंदी छाई हुई है । दुकानदारी हो नहीं रही है, बहुत ही कम बिक्री हो रही है । अन्य वर्षो जैसी खरीददारी इस बार देखने को नहीं मिल रही है । वहीं एक अन्य दुकानदार अनिल ने बताया कि उनकी मूर्तियां मिट्टी बन चुकी हैं । इस साल 1 दिन में एक या दो ही छोटी मूर्ति विकी हैं, पैसा बर्बाद हो गया । जबकि पिछले वर्षों में 1 दिन में उनकी दर्जनों मूर्तियां बिक जाती थी ।
No comments:
Post a Comment