26, 28 व 31 अक्टूबर को निकलेगी रथ यात्रा
फतेहपुर, शमशाद खान । लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल फाउण्डेशन के तत्वाधान में अखण्ड भारत के निर्माता एवं शिल्पी, भारत रत्न, स्वतंत्र भारत के उप प्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयन्ती के अवसर पर चलाये जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में निकलने वाली रथ यात्रा की रूपरेखा तय कर ली गयी है। 26, 28 व 31 अक्टूबर को पटेलनगर चैराहे सेे रथ यात्रा निकलेगी। जो विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करने के पश्चात पुनः पटेलनगर चैराहा पहुंचकर समाप्त होगी।
![]() |
पत्रकारों से बातचीत करते फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी राजेश सिंह। |
उक्त बातें लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल फाउण्डेशन के मुख्य ट्रस्टी राजेश सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होने बताया कि बीते तीस अगस्त से महापुरूषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने गोष्ठी एवं दीप प्रज्जवलन के कार्यक्रम आयोजित किये थे। उन्होने बताया कि 26 अक्टूबर को पटेलनगर चैराहा प्रतिमा स्थल से रथ यात्रा का शुभारम्भ जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा। रथ यात्रा प्रतिमा स्थल से बिन्दकी तहसील के मलवां, चैडगरा, औंग, देवमई, मुसाफा, जहानाबाद, अमौली, बिन्दकी, जोनिहां, बहुआ, लदिगवां, दसवां मील राधानगर, वर्मा तिराहा, आईटीआई रोड होते हुए पुनः पटेनगर चैराहे पर समाप्त होगी। यह रथ यात्रा उनके अलावा, संजय सचान एवं कमलेश योगी के नेतृत्व में निकाली जायेगी। जिसका शुभारम्भ प्रातः नौ बजे होगा। उन्होने बताया कि 28 अक्टूबर को रथ यात्रा पुनः खागा तहसील के लिए पटेलनगर चैराहे से पक्का तालाब, हुसैनगंज, छिवलहा, हथगाम, खागा, विजयीपुर, रक्षपालपुर, धाता, उदहिन, सिराथू होते हुए अझुआ, थरियांव से पटेलनगर चैराहे पहुंचकर समाप्त हेागी। इस दिन रथ यात्रा को मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। 31 अक्टूबर को ा पटेलनगर चैराहे प्रतिमा स्थल पर 9.30 बजे माल्यार्पण किया जायेगा। 10 बजे रथ यात्रा को उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद झा एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर द्वारा हरी झण्डी दिखाई जायेगी। रथ यात्रा पटेलनगर चैराहे से पथरकटा चैराहा, सदर अस्पताल, ज्वालागंज, वर्मा तिराहा से पुल होकर देवीगंज, राधानगर चैराहा, जोनिहां रोड होतेे हुए अवंतीबाई चैराहा, बुलेट चैराहा से पुलिस अधीक्षक आवास होते हुए विद्यार्थी चैराहा, कचेहरी रोड से पटेलनगर चैराहा पहुंचकर समाप्त होगी। रास्ते में सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया जायेगा। उन्होने लोगों से अधिक से अधिक रथ यात्रा में शामिल होने की अपील की। पत्रकार वार्ता के दौरान संजय सचान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment