करारी में सदर विधायक ने किया कृषि यंत्रों की पूजा
करारी, कौशाम्बी, सुरेन्द्र कुमार पाल । सदर विधायक लाल बहादुर ने कहा कि किसान अन्नदाता है। अगर किसान खुशहाल होगा तो देश समृद्ध बनेगा। इस बात को समझते हुए केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा किसानों की भलाई प्रगति के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं।
सदर विधायक लाल बहादुर ने यह बातें मंगलवार को करारी में कृषि यंत्र पूजन के कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में कृषि यंत्रो को जलाते नही बल्कि उनकी पूजा करते है।
जबकि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा किसानों के मुख्य कृषि यंत्रों का जलाने का कार्य किया गया तथा यह लोग भूल गए कि जिन कृषि यंत्रों को वह जलाने का कार्य कर रहे हैं उन्हें हमारा अन्नदाता पूजता है उन पर तिलक लगाकर जय श्री राम लिखता है उन कृषि यंत्रों को पूजता है उनके सामने शीश झुकाता है। उन्होंने कहा कि आधुनिकता की इस दौड़ में किसान भाईयों को भी कृषि की नई-नई तकनीकों को अपनाना होगा तथा खेती को एक व्यवसाय के रूप में शुरू करे तभी किसान कम लागत में अधिक लाभ कमा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पूरे देश में खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को अनेक प्रकार के प्रोत्साहन दिए जा रहे है। खाद, बीज, दवाई तथा कृषि उपकरण अनुदान राशि पर दिए जा रहे है। इस मौके पर उन्होंने करीब 50 ट्रैक्टर की पूजा कर किसानों को सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ओम नारायण शुक्ल, जिला महामंत्री संजय जायसवाल, कमल सिंह कुशवाहा, दिलीप अग्रहरि, अजय पांडेय, राजीव कुमार रैना, अंबुज चौधरी, सुशील रैना, अन्नू महाराज आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment