फतेहपुर, शमशाद खान । मलवां कस्बे मेें व्यापारियों के घरेलू विद्युत कनेक्शनों को विभाग द्वारा बिना जांच किये कामर्शियल बिल व जुर्माना भेजे जाने पर मलवां व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सरलीकरण तरीक से विद्युत कनेक्शन आवंटित किये जाने की मांग की।
उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवई में मलवां व्यापार मण्डल केे पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि मुख्यालय से 12 किमी दूर जीटी रोड पर मलवां कस्बा है। जहां अनेक लघु व्यापारियों के घरेलू विद्युत कनेक्शन आवंटित थे। जो नियमानुसार अपना
![]() |
डीएम को ज्ञापन देने जाते व्यापारी। |
विद्युत बिल जमा करते आ रहे थे। अचानक विद्युत विभाग ने बिना किसी को जानकारी दिये बिना सर्वे बिना जांच के समस्त घरेलू उपभोक्ताओं के कनेक्शन संख्या के आधार पर कामर्शियल बिल व जुर्माना भेज दिया है। जो किसी भी प्रकार से न्यायोचित नही है। नोटबन्दी, जीएसटी, अतिक्रमण से उबर न पाने वाले व्यापारियों के साथ ऐसा दुव्र्यवहार कदापि उचित नहीं हैं। उपरोक्त प्रकरण की सूचना दो बार अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम प्रभाकर पाण्डेय को दी गई। जिस पर उनके द्वारा आश्वस्त किया गया था रोज अमीन आरसी लेकर खड़ा हो जाता है। विद्युत कनेक्शन काटने व जेल भेजने की धमकी देता है। जो किसी भी प्रकार से व्यापारियों के हित मे नही है। ऐसी विचलित कार्यवाही से व्यापारियों में सरकार व विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है। जो किसी भी दिन आंदोलन का रूप ले सकता है। मांग किया कि भेजी गई आरसी तत्काल निरस्त कर त्योहार उपरान्त समस्त विद्युत घरेलू कमर्शियल कनेक्शनों की जांच भार सहित कराकर सरलीकरण तरीके से विद्युत कनेक्शन आवंटित किए जाएं। इस मौके पर कुमार गुप्ता, दयानन्द गुप्ता, रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय, जगन्नाथ गुप्ता, भैया लाल चैरसिया, जगदीश कुमार गुप्ता, सर्वेश कुमार मिश्रा, देवी प्रसाद, पप्पू सेठ, सुनील कुमार अग्निहोत्री, पीयूष तिवारी, राम सिंह, तरुण सोनी, हरिओम गुप्ता, दिनेश सविता, अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment