बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले - दोषियों को कड़ी सजा होगी
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । जिले की टूंडला सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में आज शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह टूंडला पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी सातों विधानसभा की सीटों पर चुनाव लड़ रही है । उनके प्रत्याशी सरल व सज्जन हैं । कार्यकर्ताओं की दम पर आम चुनाव लड़ रहे हैं तथा सातों सीटों पर पार्टी जीत रही है । स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्य के दम पर आम चुनाव लड़ रहे हैं । प्रधानमंत्री
द्वारा कई योजनाएं गरीबों किसानों के लिए चलाई हैं । स्वतंत्र देव सिंह से जब बलिया प्रकरण, जिसमें बीजेपी के नेता पर हत्या करने का आरोप है, के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है । कोई दबाव नहीं है । ना ही संगठन और ना ही सरकार की तरफ से इस मामले में किसी प्रकार का दबाव है । जो भी दोषी होगा, उसे कड़ी सजा मिलेगी । सरकार ने इस घटना के तुरंत बाद वहां के एसडीएम तथा सीओ को निलंबित करने का काम किया है । कानून अपना काम करेगा तथा निष्पक्ष जांच हो रही है । इस दौरान जसराना विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी, शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा, पार्टी के जिला अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह लोधी, सीए अवधेश पाठक, जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता , लारा यादव, देव यादव मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment