बांदा, के एस दुबे । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला जज राधेश्याम यादव के निर्देश पर अपर जिला जज/एफटीसी प्रथम नुपुर की अध्यक्षता में संजय कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बांदा सदस्य तथा गरिमा सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ वृद्धाश्रम नरैनी रोड तथा वैदिक सेवा सदन का औचक निरीक्षण किया
![]() |
वृद्धाश्रम का निरीक्षण करते न्यायाधीश |
गया। इसमें 45 वृद्धजन उपस्थित पाए गए और वैदिक सेवा सदन में पांच बच्चे उपस्थित पाए गए। अपर जिला जज नुपुर, संजय कुमार सीजेएम व गरिमा सिंह द्वारा वृद्धजनों व बच्चों को मास्क पहनने और सैनिटाइजर से प्रत्येक 10 से 20 मिनट के अंतराल में हाथ साफ करने और केाविड-19 के बचाव का निर्देश दिया गया।
No comments:
Post a Comment