गैंगेस्टर अभियुक्त श्याम मोहन धुरिया के खिलाफ हुई कार्रवाई
बांदा, के एस दुबे । हिस्ट्रीशीटरों पर शिकंजा कसे जाने के क्रम में बुधवार के जुआ एवं सट्टा माफिया, गैंगेस्टर अभियुक्त श्याममोहन धुरिया पुत्र स्व. मूलचन्द्र धुरिया निवासी कंचनपुरवा बांदा की करीब डेढ करोड़ की सम्पत्ति जप्तीकरण की कार्यवाही की गई। इस मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
![]() |
अभियुक्त श्याममोहन के घर में जब्तीकरण नोटिस चस्पा करती पुलिस |
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी पत्र में बताया गया कि श्याममोहन धुरिया एक जुआं एवं सट्टा माफिया द्वारा गैंग बनाकर अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिये जुआ एवं सट्टे का कारोबार करता था। जिस पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह द्वारा गैंग लीडर श्याममोहन धुरिया के अपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई सम्पत्ति को कुर्क किये जाने का अनुरोध किया गया था। अभियुक्त के विरूद्ध की जा रही विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में गलत तरीके से
![]() |
अभियुक्त के घर के बाहर सील करने के बाद खड़े सीओ सिटी आलोक मिश्रा व पुलिस कर्मी |
अर्जित की गई सम्पत्ति को जब्तीकरण किये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की गई थी। जिस पर अभियुक्त श्याममोहन धुरिया निवासी कंचनपुरवा की प्रकाश में आई सम्पत्ति के जब्तीकरण का आदेश जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में बुधवार को उपजिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्र के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह थाना कोतववाली नगर तथा महिला थाना प्रभारी सविता श्रीवास्तव द्वारा भारी पुलिस बल के साथ रहकर सम्पत्ति का जब्तीकरण किया गया।
No comments:
Post a Comment