फतेहपुर की सत्ता छीनकर अंग्रेजों की उड़ाई थी नींद- राजेश
फतेहपुर, शमशाद खान । लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के तत्वाधान मंे अखण्ड भारत के निर्माता एवं लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम के तहत रविवार को डिप्टी कलेक्टर हिकमतउल्ला खां के शहीद स्थल कोतवाली गेट पर दीप प्रज्जवलित कर उन्हें याद किया। इससे पूर्व हिकमतउल्ला पार्क में विचार गोष्ठी कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से रोशनी डाली गयी।
![]() |
गोष्ठी को सम्बोधित करते संजय सचान। |
लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन की ओर से शहीद डिप्टी कलेक्टर हिकमतउल्ला पार्क में विचार गोष्ठी का आयोजन राम सिंह पटेल की अध्यक्षता में किया गया। संचालन संजय सचान ने किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी राजेश सिंह ने कहा कि डिप्टी कलेक्टर 1857 स्वतंत्रता संग्राम क्रान्ति में फतेहपुर के ही नायक नहीं थे यह सम्पूर्ण भारत में इकलौते ऐसे नायक थे जिन्होने 9 जून 1857 को फतेहपुर की सत्ता अंग्रेजों से छीनकर 11 जुलाई तक आजाद कर अंग्रेजों की नींद हराम कर दी थी। आसिफ ने कहा कि आधुनिक राजनीति में महापुरूषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आपस में जाति में बांटकर महापुरूषों की उपेक्षा की जाती है। जो भारतीय सम्पूर्ण एवं मानवीय संवेदनाओं के विपरीत है। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता गुरू प्रसाद एडवोकेट ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर को 11 जुलाई 1857 को क्रूर अंग्रेज कर्नल नील ने भारी फौज के साथ हमला बोलकर पुनः सत्ता हथिया ली थी। अंग्रेज बरेनाल्ड हेवलाक की संयुक्त सेना ने हिकमतउल्ला खां को बंदी बनाकर सर कलम कर कोतवाली गेट पर लटका दिया था। गोष्ठी में प्रमुख सचिव आचार्य कमलेश योगी ने नवनियुक्त जिला युवा प्रभारी दीपक, धाता ब्लाक प्रभारी सत्येन्द्र पटेल, तेलियानी ब्लाक प्रभारी विनोद पटेल को माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद सभी लोगों ने कोतवाली जाकर डिप्टी कलेक्टर हिकमतउल्ला खां गेट पर दीप प्रज्जवलन कर उन्हंे श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर खागा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ला, श्रीराम पटेल, राम सिंह पटेल, अभिजीत, मुकेश भारती, पप्पू पटेल, अमोल, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र पाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment