हमीरपुर, महेश अवस्थी । स्काउट और गाइड जिला संस्था जनपद हमीरपुर के निर्देशन में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं /बालिकाओं की सुरक्षा ,सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु जनपद के स्काउट और गाइड दलों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । अकबर अली जिला सचिव स्काउट / राज्य अध्यापक पुरस्कृत शिक्षक जनपद हमीरपुर के पर्यवेक्षण में सर्वप्रथम देवी मंदिरों में गाइड और रेंजर्स द्वारा सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम एवं जनजागरण अभियान चलाया गया । जनपद के समस्त ग्राम पंचायतो / नगरीय निकायों के वार्डों में गाइड और रेंजर्स ने लैंगिक समानता एवं लैंगिक हिंसा की रोकथाम के विषय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए । पॉक्सो कानून के अंतर्गत बच्चों का यौन हिंसा से बचाव ,सहायता, पुनर्वास एवं शिक्षा तथा हिंसा करने हेतु दंड प्रावधान का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया गया। ग्राम पंचायतों में गाइड और रेंजर्स द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। दुर्गा पण्डाल पर गोष्ठी आयोजित की गई व लाउड स्पीकर के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों , कानूनों , योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। इसमें जनपद के विभिन्न प्राथमिक जूनियर एवं माध्यमिक विद्यालयो के साथ ही ड्रिग्री कालेजों में भी गाइड और रेंजर्स द्वारा अकबर अली जिला सचिव स्काउट गाइड के निर्देशन में कार्यक्रम किये जा रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार उपाध्यक्ष स्काउट एवं श्याम सरोज वर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यालय स्काउट ने जनपद के समस्त बेसिक
एवं माध्यमिक के साथी डिग्री कॉलेजों को निर्देश जारी कर मिशन क्षेत्र के अंतर्गत 17 से 25 अक्टूबर 2020 तक प्रथम चरण के कार्यक्रम जन जागरूकता एवं नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। इन कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण गाइड एवं रेंजर्स प्रभारियों के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं जनपद स्तर पर संकलन एवं निर्देशन स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव एवं प्रभारी स्काउट अकबर अली द्वारा अपने कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कराया जा रहा है। जिससे कि शासन की महत्वकांक्षी योजना मिशन शक्ति का प्रचार प्रसार एवं नारी सशक्तिकरण को बल मिल सके। स्काउट के ओपन ग्रुप भी इस कार्यक्रम में अपने दल प्रभारियों शिक्षक शिक्षिकाओं एवं दल नायकों के साथ कार्यक्रम संपन्न कराने एवं समाज को हेल्पलाइन नंबर, पास्को एक्ट, नारी सशक्तिकरण, महिला अधिकार, बाल विकास की पूर्ण जानकारी पोस्टर - स्लोगन एवं नुक्कड़ नाटक के द्वारा देकर जिला प्रशासन के सहयोगी बन रहे हैं! इन दलों का मार्गदर्शन समय-समय पर जनपद के प्रभारी जिला विकास अधिकारी हमीरपुर द्वारा किया जा रहा है। इसी प्रकार मिशन शक्ति के प्रभावी क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी /विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार नारी सुरक्षा , सम्मान , स्वावलंबन किया जा रहा है । बालिकाओं व महिलाओं के उत्थान हेतु केंद्र व प्रदेश सरकार की संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं तथा महिला सुरक्षा अधिनियम प्रावधानों के बारे में जागरूक किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment