तहसीलदार के न हटने तक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता
बांदा, के एस दुबे । अतर्रा अधिवक्ता संघ की आम सभा की बैठक तहसील सभागार में संपन्न हुई। बैठक में न्यायिक तहसीलदार के न हटने तक अधिवक्ता संघ न्यायिक कार्य से विरत रहेगा। पूर्व महासचिव पर लगे आरोपों की जांच पर सर्वसम्मति से दोषमुक्त किया गया है।
![]() |
बैठक को संबोधित करते अधिवक्ता संघ पदाधिकारी |
अतर्रा बार एसोसिएशन अध्यक्ष तथा महासचिव की अध्यक्षता पर आम सभा की बैठक के बाद तहसील में कार्यरत न्यायिक तहसीलदार के द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए न हटाने तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। महासचिव मनोज द्विवेदी ने कहा न्यायिक तहसीलदार की शिकायत पूर्व में जिला अधिकारी से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे क्षुब्ध होकर अधिवक्ता संघ आम सभा की बैठक के उपरांत सभी न्यायालय के न्यायिक कार्य न्यायिक तहसीलदार के हटाने तक जारी रखेंगे। बैठक में सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment