एमएसपी अधिकार दिवस पर राष्ट्रपति संबोधित सौपा ज्ञापन
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। उप्र किसान सभा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन तहसील पहुंचकर नायब तहसीलदार को सौपा है।
संबोधित करते राज्य कार्यकारिणी सदस्य।
बुधवार को उप्र किसान सभा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य रुद्रप्रसाद मिश्र की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने एमएसपी अधिकार दिवस पर नायब तहसीलदार को सौपे राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन में कहा कि केन्द्र सरकार सभी कृषि उपजों की स्वामी नाथन की सिफारिश के अनुसार सी टू प्लस जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करें। मूल्य से कम पर फसलों की खरीद को आपराधिक कृत्य घोषित करने का कानून बने। कहा कि देश में किसानों के सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित नहीं है। गठित सांता कुमार कमेटी के अनुसार मात्र छह प्रतिशत किसानों को ही एमएसपी का फायदा मिलता है। सरकार के लाए गए तीन कृषि बिलों पर अब एमएसपी खरीद के रास्ते बंद हो रहे हैं। इस मौके पर देवीदयाल यादव, शिवमोहन एड, चुनकूराम पाल एड, रामप्रताप विश्वकर्मा, गिरधर मिश्रा, अनामिका आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment