हमीरपुर, महेश अवस्थी । मिशन शक्ति अभियान के प्रथम चरण के समापन के बाद उसकी विभिन्न गति विधियों के संबंध में एवं 14 नवम्बर से चलने वाले दूसरे चरण की कार्ययोजना तैयार किये जाने के बारे में जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि सभी विभागों द्वारा मिशन शक्ति में , जो गतिविधियां / कार्यक्रम किये गए हैं ,उसकी कंपाइल रिपोर्ट टूर उपलब्ध कराई जाए। इन गतिविधियों को हमीरपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कराया जाय। अभियान के अगले चरण में 14 से 20 नवम्बर तक बाल व महिला अधिकार तथा मानसिक स्वास्थ्य व मनोवैज्ञानिक परामर्श की थीम के साथ चलने वाले कार्यक्रमों की 30 अक्टूबर तक कार्य योजना भी उपलब्ध कराई जाए । थानों के अलावा ब्लॉकों, तहसील स्तर पर भी महिला हेल्प डेस्क स्थापित कर महिलाओं की समस्या का
समाधान किया जाए। महिला हेल्पडेस्क में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के आवेदन भी प्राप्त किए जाने की व्यवस्था की जाय। महिला हेल्प डेस्क में आने वाली फरियादी/ महिलाओं हेतु बैठने की व्यवस्था ,कुर्सी ,पेयजल ,छाया के प्रबंध किए जाएं । जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का सभी विभागों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जाए। पराली जलने की घटना पर ग्राम स्तर के कर्मचारी से लेकर उच्च स्तर तक के अधिकारियों पर सस्पेंशन व जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि कोई भी मशीन बिना रिपेयर व बिना एसएमएस के नहीं चलनी चाहिए ।बिना रीपर व एसएमएस के मशीन चलने पर उसको सीज किया जाए । उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर नजर रखी जाए ,पराली जलने की घटनाओं को कठोरता से रोका जाए। मुख्य विकास अधिकारी के के वैश्य, अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ आर के सचान, पीडी चित्रसेन सिंह, डीडीओ विकास मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment