बाँदा, के0एस0दुबे/आशु शिवहरे - ओरन-बाँदा-बिसन्डा थाना अंतर्गत तेन्दुरा निवासी नरेंद्र सिंह 55 पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह आज सुबह लगभग 6:00 बजे घर से अपने खेतों पर गए कि अचानक खेत पर गिर पड़े बगल में खेतों पर नलकूप से सिंचाई कर रहे परिजनों ने देखा तो निजी वाहन से अतर्रा स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने एसडीएम अतर्रा तथा तहसीलदार को फोन पर सूचना दी। अचानक हुई इस घटना से मृतक की पत्नी उर्मिला पुत्री प्रियंका, पुत्र धर्मेंद्र, जितेंद्र सिंह सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। छोटे भाई ओमप्रकाश सिंह की सूचना पर ओरन चौकी प्रभारी पीआर गौरव तेंदुरा पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय मेडिकल कॉलेज भेजा। मृतक के छोटे भाई ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के पास 5 बीघे खेती, दो पुत्र व एक पुत्री है गांव की इंडियन बैंक शाखा में तीन लाख तथा गांव के साहूकारों का लगभग दो-तीन लाख के आसपास कर्ज है। कर्ज तथा पुत्रों की शादी व फसल को लेकर चिंतित रहते थे।
No comments:
Post a Comment