बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वार्ता में बोले
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर ने पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विधेयक दिया है वह किसान हित में है । पीएम मोदी किसानों की आमदनी को बढ़ोत्तरी करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं । इस विधेयक के बनने से किसानों को काफी लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि एफपीओ यानी किसान उत्पादक संगठन बनने से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी ।
आय बढ़ाने में एफपीओ से राह निकलेगी । किसानों की आय बढ़ाने में यह विधेयक काफी कारगर साबित होगा । उन्होंने पूर्ववर्ती केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का चेहरा तो किसान विरोधी है क्योंकि कांग्रेस द्वारा विधेयक बनने के बाद इसका विरोध किया गया। विपक्षी पार्टियों को ना किसानों की चिंता है और ना ही देश की । 60 साल तक पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने किसानों की कोई चिंता नहीं की।
राजकुमार चाहर ने कहा कि यहां पर भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है । प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों से हर वर्ग खुश है, इसी का नतीजा है कि यूपी की सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशी जीत रहे हैं। वार्ता के दौरान पार्टी के जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता तथा रामसेवक वैद्य मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment