एसडीएम कुलपहाड़ एवं क्षेत्रीय प्रबंधक ने समाप्त कराया अनशन
बुकियू अध्यक्ष ने किसानों का उत्पीडन बर्दाश्त न होने की दी चेतावनी
बांदा, के एस दुबे । बुंकियू के आमरण अनशन स्थल पर शनिवार को जिलाधिकारी महोबा के निर्देश पर एसडीएम कुलपहाड़ आये जिलाधिकारी द्वारा जारी किये गये निर्देश की जानकारी देते हुये अनशन को समाप्त कराया। बुंकियू के पदाधिकारियों ने कहा कि किसानों का उत्पीडन किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जायेगा।
आमरण अनशन स्थल पर एसडीएम कुलपहाड़ और क्षेत्रीय प्रबंधक महोबा ने बताया कि जिलाधिकारी ने पत्र जारी कर आदेश निर्गत किये है कि दोषी बैंक मैनेजर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाये और समस्त बैंकों को भी सामूहिक निर्देश जारी कर किसानों का उत्पीडन बंद किया जाये। क्षेत्रीय प्रबंधक महोबा ने जिलाधिकारी के आदेश
![]() |
बुंकियू अध्यक्ष को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराते अधिकारी |
जानकारी देते हुये बताया कि बुन्देलखण्ड किसान यूनियन की मांगों पर त्वरित कार्यावाही का आदेश दिया गया है। कार्यवाही शुरू करने की बात कही एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष से आमरण अनशन को समाप्त करने का आग्रह किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने एसडीएम कुलपहाड़ एवं क्षेत्रीय प्रबंधक आर्यावर्त बैंक महोबा को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि किसान हितों पर संवेदनशील होना चाहिये। क्षेत्रीय प्रबंधक ने जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त कराया। इस मौके पर उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, अनिल मिश्रा, अखिलेश रावत, प्रहलाद करवरिया, बाला जी, राजा मनीष, दिनेश कुमार निरंजन, मोतीलाल द्विवेदी, जगन्नाथ वर्मा, शंकर लाल, सोनिया सिंह, पुष्पा सिंह, रवीन्द्र रिछारिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment