पीस कमेटी की बैठक में अधिकारियों ने दिए निर्देश
कमासिन, के एस दुबे । शारदीय नवरात्र 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस दौरान गांव-गांव में दुर्गा पंडाल व रामलीला का मंचन किया जाता है। इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते कोविड़ 19 की शर्तों को ही पूरा करने वाली समिति को ही पंडाल सजाने व रामलीला मंचन की अनुमति दी जाएगी। यह बात बुधवार को थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बेठक में एसडीएम सौरभ शुक्ला ने कही।
![]() |
थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में मौजूद लोग |
पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री शुक्ला ने शासन से आई गाइड लाइन को पढ़कर सुनाया। कहा कि जो समिति कोविड़ 19 की शर्तों का पालन करेगी, उसी समिति को अनुमति प्रदान की जाएगी। दुर्गा पंडाल स्थापित करने के लिए नक्शा बनेगा व सीमा सुनिश्चित होगी। पंडाल में प्रवेश व निकास अलग-अलग बनााए जायेगे। प्रवेश द्वार पर आने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग व सेनेटाइजेशन होगा। दर्शको के बैठने के लिए गोले बनाये जायेगे तथा मास्क लगाना अनिवार्य होगा। पंडाल में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करनी होगी। माक्स रखना अनिवार्य होगा। कंटेन्मेंट जॉन में आने-जाने की अनुमति नही होगी। मूर्ति विसर्जन तालाबों में होगा और पांच व्यक्ति से अधिक समिति नही होगी। बारावफात में कोई जुलूस नही निकाला जाएगा। साथ ही रामलीला मंचन के दौरान 200 से ज्यादा दर्शक नही रहेंगे। जो आयोजन समिति कोविड 19 की शर्तो का उल्लंघन करती हुई पाई जाएगी। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम अपील की कोई भी किसान अपनी पराली न जलाए। अपने जानवरों अन्ना न छोड़े। वरना ऐसे किसानों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एसआई सुजीत कुमार, सरफुद्दीन, हरिशंकर यादव, लेखपाल कोठारी सिंह व ब्रजलाल तथा कस्बा सहित क्षेत्र के प्रधान व दोनों सम्प्रदाय के गणमान नागरिक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment