सार्वजनिक स्वास्थ्य का बजट मात्र 1.15 फीसदी
हमीरपुर, महेश अवस्थी । समर्थ फाउण्डेशन एवं सहयोग सस्था के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय स्वास्थ्य अभियान चल रहा है। कुरारा क्षेत्र के 15 गाॅवों में हेल्थ एवं बैलनेस सेन्टर से मिलने वाली सुबिधाए, परिवार नियोजन एवं स्वास्थ्य बजट पर जागरूक किया गया।
समर्थ फाउण्डेशन के देवेन्द्र गाॅधी ने कुरारा क्षेत्र के ग्राम टोडरपुर, कुशौलीपुरवा एवं देवीगंज में प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं को आयोजित कर लोगो को परिवार नियोजन, स्वास्थ्य बजट एवं हेल्थ एवं बेलेनेस सेन्टर से मिलने वाली सुबिधाओं पर जानकारी देते हुए बताया कि अब अन्तरा इंजेक्शन भी एचडब्ल्यूसी (हेल्थ एवं बेलनेस सेन्टर) पर लगेगें। प्राथमिक उपचार एवं प्राथमिक जाॅच बलगम, शुगर, ब्लड प्रेशर की जाॅच होगी। परिवार नियोजन के साधन अन्तरा तीन माह के अन्तराल पर लगवाया जाता हैं। गर्भ निरोधक साधनो में अन्तरा के अलावा इजी पिल्स, छाया, कण्डोम के बारे में बताया गया । दो बच्चों के बीच अन्तर कम से कम तीन साल का रखे। इससे बच्चों और माॅ दोनो की सेहत बेहतर रहती हैं।
गुणवत्तापूर्ण मात्रत्त्व स्वास्थ्य सुबिधाओं की उपलब्धता हर हाल मे सुनिश्चत हों, इसके लिये लोगो को जागरूक होना होगा और अपने स्वास्थ्य के बेहतरी के लिये सभी को मिलकर प्रयास करने होगे। गर्भवती महिलाओं की चार जाॅचों के बारे में विस्तार से बताया गया । गर्भवती महिलाओं, किशोरियों व बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई।
कम उम्र होने वाली शादियों से होने वाले नुकसान के बारे में बताया कि कच्ची उम्र में शादी करने पर शारीरिक व मानसिक यातनाए सहनी होनी होती हैं। 18 साल से पहले लड़की और 21 साल से पहले लड़के की शादी न करें। ग्राम टोडरपुर में उपस्वास्थ्य केन्द्र/हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर नही होने से लोगो को दिक्कत होती हैं। ग्राम की महिलाओं ने बताया कि टीकाकरण के अलावा उन्हे अगर किसी तरह के उपचार की जरूरत होती हे ,तो उन्हे यह सुबिधाए मिलने में दिक्कत होती हैं, उन्हे जनपद जालौन पर निर्भर होना होता हैं।
इस अभियान को सीता, सुमन, उर्मिला, निर्मला, सुनील, इसरार ने सक्रिय सहयोग कर लोगो को गाॅव गाॅव जाकर परिवार नियोजन के साधनों व हेल्थ एवं बेलनेस सेन्टर पर मिलने वाली सुबिधाओं तथा स्वास्थ्य बजट के प्रति लोगो को जागरूक किया।
No comments:
Post a Comment