कानपुर में नौबस्ता चौराहे पर तैनात ट्रैफिक सिपाही को कार सवार किन्नरों के सिग्नल तोड़ने का विरोध करना भारी पड़ गया। किन्नरों ने सिपाही को जमकर पीटा और उसकी वर्दी फाड़ दी। सिपाही ने एक नामजद समेत 10 किन्नरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कानपुर कार्यालय संवाददाता:- ट्रैफिक पुलिस लाइन के सिपाही पंकज कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वह बुधवार को नौबस्ता चौराहे पर ड्यूटी कर रहा था। बिधनू की ओर से दो कारें आईं और सिग्नल तोड़कर आगे बढ़ने लगीं तो उसने विरोध किया।
इसी बीच बिधनू मझावन निवासी संदीप सिंह 10 किन्नरों के साथ आया और गालीगलौज करने लगा। इसके बाद सभी ने मिलकर उसे मारा। इस बीच चौराहे पर जाम लग गया। कुछ राहगीरों ने उसे बचाया। सभी किन्नर वहां से भाग निकले।
थाना प्रभारी कुंज बिहारी मिश्रा के अनुसार आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी, सरकारी काम में बाधा डालने डालने समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
No comments:
Post a Comment