सदर अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति कराये जाने की मांग
फतेहपुर, शमशाद खान । जिला चिकित्सालय में रेडियोलाजिस्ट की तैनाती न होने से मेडिकोलीगल में आ रही समस्या को देखते हुए शुक्रवार को उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र ही जिला चिकित्सालय में खाली चल रहे रेडियोलाजिस्ट के पद पर तैनाती कराये जाने के लिए शासन से पत्राचार करने की अपील की गयी।
![]() |
डीएम को ज्ञापन सौंपते व्यापार मण्डल के पदाधिकारी। |
उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां जिलाधिकारी संजीव सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि जिला चिकित्सालय में विगत वर्षों से रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति न होने की वजह से पीड़ित मरीजो को अपने निजी खर्चे व निजी साधन द्वारा पड़ोसी जनपद कौशम्बी जाना पड़ता है। जिसकी दूरी अपने जनपद से 80 किलोमीटर है। जिसकी वजह से पीड़ा ग्रस्त मरीजो को आर्थिक, मानसिक, शारीरिक पीड़ा का शिकार होना पड़ता है। जिसे अविलम्ब दूर कराये जाने की आवश्यकता है। डीएम से मांग किया कि जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का आवंटन शीघ्र करवाया जाये, जिला अस्पताल में तीमारदारों हेतु रहने की समुचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजलापूर्ति, प्रसाधन सुविधा आदि की व्यवस्था कराई जाये। इस मौके पर अनिल वर्मा, मनोज मिश्रा, मो0 अंजुम, प्रेमदत्त उमराव, मनोज साहू, सेराज अहमद खान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment