सफाई कर्मचारी और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बदौसा, के एस दुबे । नरैनी ब्लाक की ग्राम पंचायत बदौसा के चंद्रनगर मुहल्ले को जाने वाली गली में बजबजाती नाली और दलदल से गुजरने को बस्ती के लोग मजबूर हैं। इस बस्ती के बासिंदों की सुध लेनेवाला कोई नहीं है। बस्ती के लोगों ने जिलाधिकारी से यहां तैनात सफाई कर्मचारी और सचिव के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए नाली और खडंजा बनवाने की जोरदार मांग उठाई है।
![]() |
ऐसे रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं ग्रामीण |
मालूम हो कि बांदा जिले के नरैनी ब्लाक की ग्राम पंचायत बदौसा के चंद्रनगर मुहल्ला के लोग नारकीय जिन्दगी जीने को मजबूर हैं। बस्ती मूलभूत सुविधओं के लिए मोहताज है। बतादें कि बदौसा के रेलवे फाटक के नीचे चर्च रोड में दलित बस्ती होने से न किसी भी प्रकार का विकास हुआ और न ही यहां के नाला व सड़क निर्माण हुआ। हैण्ड पम्प व लोगों के घरों की नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। कीचड़ युक्त दल्दली रास्ते से मोहल्ले के लोग निकलने के लिए मजबूर हैं। रेल्वे गेट के बगल से जाने वाला नाला पूरी तरह से मिट्टी में पट गया है, इसकी सफाई भी नहीं हो रही है। श्याम बाबू रैकवार, संजय यादव, राजेश वर्मा,रमेश वर्मा, होरी लाल प्रजापति, शिवचरण कुशवाहा, कमलेश यादव, रमेश सोनकर, बाबूजी श्रीवास आदि ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार ग्राम प्रधान को भी समस्या से अवगत कराया गया मगर ग्राम प्रधान भी झूठे आश्वासन देकर बात को टाल देते हैं।
No comments:
Post a Comment