सरदार पटेल की जयन्ती के उपलक्ष्य में लगातार निकल रही रथ यात्रा
फतेहपुर, शमशाद खान । लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के तत्वाधान में लगातार रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को रथ यात्रा का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर किया। रथ यात्रा खागा तहसील के लिए रवाना हुयी। रास्ते भर रथ यात्रा के जरिये देश की अखण्डता एवं सद्भावना का संदेश दिया गया।
![]() |
रथ यात्रा निकालते फाउंडेशन के पदाधिकारी। |
लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के तत्वाधान में शहर के पटेलनगर चैराहा स्थित लौह पुरूष की प्रतिमा के समक्ष तमाम लोग एकत्र हुए। फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी राजेश सिंह की अगुवई में रथ यात्रा का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रथ यात्रा को रवाना किया गया। रथ यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए खागा तहसील क्षेत्र के लिए रवाना हुयी। खागा तहसील के विभिन्न कस्बों व ग्रामों में रथ यात्रा ने घूम-घूमकर देश की अखण्डता एवं सदभावना का संदेश जन-जन के बीच पहुंचाने का काम किया। कई स्थानों पर रथ यात्रा का गर्मजोशी के साथ लोगों ने स्वागत किया। रथ यात्रा में बज रहे देश भक्ति के गीत लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। इस मौके पर कौशल किशोर मिश्रा, कन्हैया सिंह, बाबा राम सनेही वर्मा, बृजेश कुमार सिंह फौजी, महेन्द्र सिंह, अभिजीत पटेल, बबलू पटेल, सुरेश राही, चुन्नू गौतम, सुशील पटेल, महफूज अली, रूआब अली, अमूल सचान, अजय पाल सहित सैकड़ों लोग काफिले के साथ मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment