दुर्गा प्रतिमा रोड व कम जगह पर नहीं होगी स्थापित
जसपुरा, के एस दुबे । थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक पैलानी के उपजिलाधिकारी रामकुमार वर्मा व थाना प्रभारी जसपुरा अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जहां पर यह बताया गया कि नव दुर्गा प्रतिमा रोड व कम जगह में नहीं रखी जायेगी। कोई भी जुलूस विसर्जन जुलूस आदि के आयोजन में पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। शारदीय नवरात्रि एवं दशहरा त्यौहार कोविड-19 की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए ही मनाई जाएगी।
उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कस्बे के व्यापारियों, समाजसेवी, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व राजनीतिक दलों के साथ पीस कमेटी को सरकारी गाइड लाइन को पढ़ कर सुनाया और कहा सभी पंडालों में थर्मल स्कैनिंग व एक कैमरा की ब्यवस्था जरूरी है। बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और बच्चे दुर्गा महोत्सव में शामिल नहीं होंगे। बैठक के दौरान
![]() |
पीस कमेटी की बैठक में मौजूद अधिकारी व अन्य लोग |
थाना प्रभारी नें कहा कि कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए ही नवरात्रि मनाएं। कोई भी आयोजन जिलाधिकारी की अनुमति के बाद ही होंगे। सभी लोगों से आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए जाने की अपील की गई। संभ्रांतजनों से कस्बे व अन्य गांवों की समस्याओं पर जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों ने संबंधित विभागों के जिम्मेदारों से उन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। आने वाले त्योहारों को देखते हुए बिजली, जलकल, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए बैठक में मौजूद जलसंस्थान एवं विद्युत विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक उपाय करने के लिए दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान थाना के उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह, राहुल सिंह, राजेश साहू, शिवम सिंह, अंशु गुप्ता, धरंजय सिंह, तोप सिंह, लालबाबू मिश्रा, नारायणदास यादव, मुन्नीलाल निषाद, राजबाबू सिंह, सौरभ सिंह, राजेश सिंह एवं थाना का पूरा स्टाप सहित तमाम सम्भ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment