कमासिन, के एस दुबे । 19 अक्टूबर सोमवार को कस्बे में आर्यवर्त बैंक के समीप अनील सोनी के सूने मकान से दिनदहाड़े चोरो ने सोने चांदी के जेवरात व नगदी सहित सात लाख रुपये की चोरी कर ली थी। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी चोरी का खुलासा न होने पर बुधवार को व्यापार मंडल ने प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय सिंह से मिलकर शीघ्र चोरी के खुलासे की मांग की है। अन्यथा की दशा में आंदोलन व कस्बा बन्दी के लिए बाध्य होगा।
![]() |
थाने में मौजूद व्यापारीगण |
प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को अस्वस्थ करते हुए कहा कि दुर्गा नौवमी व विजयदशमी का त्योहार होने के कारण व्यस्तता थी। इसलिए समय नही मिल पाया। एक सप्ताह के पहले ही चोरी का राज फाश कर दिया जाएगा। बताते चलें कि घटना के दूसरे दिन 20 अक्टूबर को अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार सिंह, सीओ बबेरू आनंद कुमार पांडेय के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करके स्थानीय पुलिस को चोरी का खुलासा किये जाने की हिदायत दी थी। लेकिन उनका आदेश भी बेअसर रहा। इधर पुलिस की लुंज कार्यप्रणाली को देखते हुए व्यापारी भी आक्रोशित हो गए। बुधवार को व्यापारियों ने चेतावनी दे डाली। इस दौरान रेवती रमन मिश्र, ओमप्रकाश वर्मा, कल्लू गुप्ता सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment