हमीरपुर, महेश अवस्थी ।संकल्प मान चित्रण संतृप्तिकरण अभियान के तहत जनपद हमीरपुर का प्रशासनिक मान चित्र, नियोजन एवम मान चित्रण कर रहे एम हबीब खान, प्रशासनिक मान चित्रण का समन्वयन कर रहे जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ जी के द्विवेदी,मांन चित्रण अभियान के संरक्षक नगर पंचायत सुमेरपुर के चेयरमैन आनंदी प्रसाद पालीवाल,मुन्नीलाल अवस्थी द्वारा जिला अधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को भेंट किया गया ।
थानावार, तहसील, विकास खण्ड की सीमाओं को दिखाते हुए प्रदर्शित नक्शे की तारीफ करते हुए जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि सेवा निवृति के तीन वर्षो के बाद भी पूर्ण मनोयोग एवम उत्साह के साथ काम करने के लिए एम हबीब खान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने को कहा और इसी तरह आगामी पंचायत चुनावो में मान चित्रण कर सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
No comments:
Post a Comment