पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर गए केंद्रीय मंत्री
प्रदेश सरकार के दो मंत्री भी रहे मौजूद
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा 95 टूण्डला ( सु. ) के प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह घनगर के समर्थन में जाट समुदाय की एक जनसभा बेनीवाल गार्डन में हुई । मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने संबोधित करते हुए कहा कि जाट समुदाय के लोगों ने भाजपा की विजय के लिए जो लिए हुंकार भरी है उससे हमें पूर्ण विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी निश्चित ही भारी मतों से इस उपचुनाव में विजय प्राप्त करेगी। एक किसान के बेटे को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है । उपचुनाव में प्रत्येक बूथ पर एकजुटता के साथ पार्टी का झंडा लहराना है और सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर टूंडला उपचुनाव को रिकॉर्ड मतों से जीतना है । मोदी सरकार देश के किसानों को प्रत्यक्ष रूप से खुशहाल करने के लिए शुरू से ही नयी योजनाओं का शुरुवात करती रही है वो चाहे फसल बीमा हो या किसान सम्मान निधि ।
उन्होंने कहा कि "वन नेशन वन मार्केट" के माध्यम से पूरा भारत किसान भाइयों के लिए एक बाजार का काम करेगा। किसान अपनी फसल को मंडी के अतिरिक्त किसी भी प्रदेश अथवा जिले में बेच पाएंगे। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह व प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री चौ. उदयभान सिंह ने कहा कि सीएम योगी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार सभी वर्गों, विशेष रूप से किसान, नौजवान, महिला, गरीब, वंचित तथा उपेक्षित वर्ग के लिए हम पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। पार्टी के हर कार्यकर्ता की मेहनत और समर्पण से हमें बिना रुके, बिना थके हर चुनाव की भांति इस टूण्डला उपचुनाव में भी विजयश्री हासिल करेंगे। इस दौरान दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा , टूण्डला विधानसभा प्रभारी प्रमोद गुप्ता , जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, महामंत्री दीपक चौधरी, सुशील पौनिया, भाजपा जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता, शैलेंद्र प्रताप सिंह, दीपक राजोरिया , नगर अध्यक्ष टूण्डला रूपेश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र बेनीवाल, सुशील चक , कैलाश बाबू माथुर व बड़ी संख्या में जाट समुदाय के लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment