भूरागढ़ और बांबेश्वर इंटेकवेल में होगा निर्माण
बांदा, के एस दुबे । गर्मी के मौसम में अक्सर एक-एक बाल्टी के लिए परेशान होने वाले शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। सवा सात करोड़ की लागत से भूरागढ़ और बांबेश्वर इंटेकवेल में चैनल का निर्माण कराया जाएगा। इससे भविष्य में होने वाले पानी संकट से लोगों को निजात मिलेगी।
![]() |
चैनल निर्माण कार्य का शुभारंभ करते विधायक प्रकाश द्विवेदी व जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद |
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयास से शहरवासियों को हमेशा होने वाली पानी संकट से निजात मिलने जा रही है। विधायक की कोशिशों का ही यह नतीजा है कि शासन की ओर से 7 करोड़ 25 लाख रुपया स्वीकृत हो चुका है। इस धनराशि से चैनल का निर्माण भूरागढ़ इंटेकवेल में 700 मीटर आरसीसी चैनल एवं दो कलेक्टिंग चेंबर तथा बांबेश्वर इंटेकेवल में 900 मीटर आरसीसी चैनल व दो कलेक्टिंग चेंबर का निर्माण कराया जाएगा। यह काम पूरा होने से शहरवासियों को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। गर्मी के दिनों में होने वाली पानी संकट से अब लोगों को नहीं जूझना पड़ेगा। सोलहवां खंड जल निगम को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रविवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, मनोज कुमार जैन, पुष्कर द्विवेदी, रजत सेठ, अशोक गुप्ता अनुरुद्ध दद्दा, राजेश, अनुराग, मयंक, रोहित, राजू उपाध्याय, गौतम शर्मा एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment