फतेहपुर, शमशाद खान । फतेहपुर आदर्श व्यापार मण्डल की बैठक को सम्बोधित करते हुए संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। त्योहारों में सतर्कता के तौर पर व्यापारी व्यापार करेें। त्योहारों पर व्यापारियों का छापेमारी के नाम पर उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होने जिला, नगर, युवा मोर्चा एवं ट्रेड आदि के पदाधिकारी व्यापारी हित में अधिक से अधिक कार्य करें।
शहर के कलक्टरगंज स्थित प्रधान कार्यालय में संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग की अध्यक्षता में आदर्श व्यापार मण्डल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कार्यकारिणी, नगर कार्यकारिणी एवं कस्बों केे अध्यक्षों, मंत्री, युवा नगर मार्चा के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश महासचिव
![]() |
बैठक करते फतेहपुर आदर्श व्यापार मण्डल के पदाधिकारी। |
कालीशंकर श्रीवास्तव ने संरक्षक मण्डल के सदस्यों का स्वागत करते हुए आपसी भाईचारा बनाने हेतु बल दिया। बैठक मेें संरक्षक अनिल सिंह गौतम, संतोष सचान, राधेश्याम गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, अमित रस्तोगी, सुनील कुमार श्रीवास्तव, राजीव पुरवार ने विचार व्यक्त किये। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि आने वाले त्योहारों में बहुत ही सतर्कता के साथ व्यापार करें। ताकि कोई भी व्यापारी कोविड-19 से पीड़ित न हो सके। त्योहारों के दौरान सभी अधिकारियों से आहवान किया कि छापा मारकर व्यापारियों का नाजायज उत्पीड़न न किया जाये। उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सर्वेश, इन्द्रेश श्रीवास्तव, विनोद गौतम, शशांक, अनिवेश राज, राजीव गुप्ता, रवीन्द्र कुमार तिवारी, अनीस सिद्दीकी, कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रशांत सचान, मान सिंह, आलाक सिंह, अशरफ खान, ऋषभ सिंह, रऊफ खान, नानू प्रकाश, देवेन्द्र प्रताप सिंह, आशीष गौड़, अनिल अग्निहोत्री सहित नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment