खेत में पड़ा मिला शव हत्या का आरोप
बदौसा, के एस दुबे । कस्बे के बंगाली पुरवा में खेत पर संदिग्ध हालात में एक महिला का शव नग्न हालत में पड़ा पाया गया। उसकी एक आंख गायब थी और शरीर पर चोटों के निशान थे। नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने हाइवे में जाम लगा दिया। खबर पाकर पहुंची पुलिस फोर्स और सीओ ने किसी तरह से कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से पति फरार चल रहा है।
![]() |
घटनास्थल पर शव को कब्जे में लेती पुलिस |
थाना क्षेत्र के मजरा बंगालीपुरवा अंश बदौसा निवासी सुनीता (30) पत्नी भैरम खटिक की नग्न अवस्था में खून से लथपथ लाश प्राथमिक विद्यालय बंगालीपुरवा के पास रामबहोरी के खेत में पड़ी मिली। लाश को देख सुबह से लोगों में हड़कंप मच गया। महिला की हत्या की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना बदौसा अरविन्द सिंह गौर, सत्यप्रकाश शर्मा सीओ अतर्रा मौके पर पहुंचे। बंगालीपुरवा के लोगों को शिनाख्त के लिए बुलाया। मृतका की सास ने बहू
![]() |
रोते-बिलखते मृतका के परिवारीजन |
सुनीता की पहचान की। मालूम हो कि मृतका व उसके पति भैरम का काफी समय से विवाद चल रहा था। महिला को अदालत से मेंटीनेश भी बंधा हुआ था। वह बगल के घर में अपनी पांच वर्षीय पुत्री मानसी के साथ रहती थी। शनिवार रात उसकी हत्या कर हत्यारों नें शव को प्राथमिक विद्यालय बंगाली पुरवा के बगल में फेंक दिया। मृतका की दाहिनी आंख निकाल ली गई। गले व शरीर में कई जख्म मिले। मृतका के मायके अतर्रा से तमाम लोग आये
![]() |
नेशल हाइवे पर जाम लगाए परिजन व ग्रामीण |
और शीतल बाबा मंदिर के पास नेशनल हाईबे 35 में जाम लगा कर हत्याकांड के खुलासे की मांग पर अड़ गए। गांव के सम्भ्रांत नागरिक व प्रधानों के साथ बातचीत कर सीओ अतर्रा ने कार्यवाही का भरोसा दे कर जाम खुलवाया। मृतका के भाईयों को थाने पहुंच कर अभियोग लिखाने को कहा। मृतका की मां मतिया की तहरीर पर पति भैरवदीन पुत्र भवानीदीन, सास धनपतिया पत्नी भवानीदीन निवासी बंगालीपुरवा अंश बदौसा, विक्का पुत्र रामप्रताप निवासी भगवतपुर पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस उपाधीक्षक श्री शर्मा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मृतका का पति फरार है।
No comments:
Post a Comment